तीन तलाक पर केंद्र सरकार की ओर से लाए गए प्रधान शासक की आज्ञा पर चीफ मिनिस्टर रघुवर दास ने खुशी प्रकट की है। उन्होंने कहा है कि इस इस प्रधान शासक की आज्ञा के आने के बाद मुस्लिम बहनों को न्याय और आत्मसम्मान से जीने का अधिकार मिलेगा।
चीफ मिनिस्टर रघुवर दास ने नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा है कि तीन तलाक को कैबिनेट की स्वीकृति देने का फैसला सही हैै। इससे मुस्िलम महिलाओं को समानता केे साथ जीने का अधिकार मिलेगा।
मोदी सरकार ने तीन तलाक बिल पर बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को तीन तलाक प्रधान शासक की आज्ञा को स्वीकृति दे दी है। तीन तलाक देना अब अपराध माना जाएगा। नए बिल में तीन तलाक के मामले को गैर जमानती अपराध माना गया है लेकिन संशोधन के हिसाब से अब मजिस्ट्रेट को जमानत देने का अधिकार होगा।
इससे पहले यह बिल लोकसभा से उत्तीर्ण होने के बाद राज्यसभा में अटक गया था। कांग्रेस समेत अन्य दलों ने संसद में विधेयक में संशोधन की मांग की थी। संशोधन के बावजूद यह विधेयक राज्यसभा से पारित नहीं हो पाया था। बतादें कि यह प्रधान शासक की आज्ञा छह महीने तक लागू रहेगा। इस दौरान सरकार को इसे संसद से उत्तीर्ण कराना होगा। तीन तलाक बिल इससे पहले संसद के बजट सत्र और मानसून सत्र में पेश किया गया था।